दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में नौ पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मीनाक्षी रोड पर पुराने सिनेमा के पास स्थित दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन नामजद व आधा दर्जन अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ के मोहल्ला अयोध्यापुरी निवासी सचिन यादव पुत्र अतर सिंह यादव ने बताया कि मीनाक्षी रोड पर स्थित पुराने सिनेमा के पास उनकी दूध व आइसक्रीम की दुकान है। मामला 29 जून की रात करीब 9:30 बजे का है जब मोहल्ला मीरपुर का अनस, लज्जापुरी का मोहित, कन्हैयापुरा का पारस अपने आधा दर्जन अज्ञात साथियों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचे। आरोपियों ने पीड़ित से आइसक्रीम ली थी। जब दुकानदार ने रुपए मांगे तो आरोपियों ने रुपए देने से मना कर दिया और गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और दुकानदार को पीटा। इसी बीच आरोपियों ने दुकान से 7000 रुपए भी चोरी कर लिए। तोड़फोड़ कर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480
