कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने की गन्ने के बकाया भुगतान की मांग

0
201









कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने की गन्ने के बकाया भुगतान की मांग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन लोकहित अराजनीतिक ने बुधवार को गन्ने के बकाया भुगतान, आवारा पशुओं को पकड़वाने, बिजली आदि से जुड़ी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम अधिकारी को सोपा। इस दौरान जिलाधिकारी ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेला का निरीक्षण करने के लिए ब्रजघाट गए हुए थे तो अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान शीघ्र ही होगा।

संगठन के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे जिन्होंने कहा कि सिंभावली शुगर मिल और बृजनाथपुर शुगर मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान बकाया चल रहा है जिसकी वजह से किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है। किसानों का आर्थिक शोषण हो रहा है। आवारा पशु लगातार खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बार-बार शिकायत होने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हो रहा। बिजली समस्या को लेकर विद्युत विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन समय पर समाधान न होने से किसान बेहद परेशान है। इस दौरान किसानों ने प्रदर्शन कर अपनी-अपनी मांगों को रखा और एक ज्ञापन अधिकारी को सौपा। इस दौरान राजकुमार, सोहनवीर, राजेंद्र, रविंद्र, कुलदीप, दीपक, मनोज, प्रमोद आदि धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here