हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान जागरूकता और संगठनात्मक एकता को मजबूती प्रदान करने हेतु आयोजित ग्राम संवाद बैठक का 47वां कार्यक्रम ग्राम भटेल में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन पपेंद्र चौधरी और पंचायत के अध्यक्ष सतपाल सिंह रहे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के जन्मदिन के ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से केक काटा और पूरे गांव को नाश्ता कराकर उत्सव जैसा माहौल बनाया।
गांव के सभी नागरिकों ने संगठन के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए एक स्वर में कहा, “जब तक हम किसानी करेंगे, तब तक टिकैत परिवार के साथ रहेंगे।” यह कार्यक्रम न केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बना, बल्कि गांव में एक नई ऊर्जा और एकजुटता का संचार भी हुआ।
प्रदेश सचिव रामपाल सिंह व मंडल सचिव यशवीर सिंह ने कहा कि ग्राम संवाद कार्यक्रम से संगठन को काफी मजबूती मिल रही है।
इस अवसर पर मंडल सचिव यशवीर चौधरी, हरेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह, उधम सिंह, शोभित, कपिल, दिलप्रीत, अनुराग बालियान, रिंकू, आशीष, मुकुल उज्जवल, विपिन, मयंक, डॉ मोनिश, वक़ील मलिक, शेखर चौधरी, अर्जुन चौधरी एवं संगठन के पदाधिकारी एवं युवा साथी उपस्थित रहे।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
