किसान नेता ने मांगा किसानों के गन्ने का भुगतान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक हापुड़ के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर व जिला संरक्षक कटार सिंह ने लखनऊ में गन्ना आयुक्त प्रमोद उपाध्याय (सीनियर आईएएस) से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन दिया और किसानों की समस्याओ से अवगत कराते हुए गन्ना भुगतान की मांग की।किसान नेताओ ने बताया कि
हापुड़ जिले में दो शुगर मिले हैं सिंभावली व बृजनाथपुर दोनों के गन्ना भुगतान की स्थिति, सिंभावली शुगर मिल पर 287 करोड़ पेमेंट व ब्रजनाथपुर शुगर मिल पर 106 करोड़ बाकी है।किसानों की आर्थिक स्थिति मे सुधार हेतु किसानों का गन्ना भुगतान तुरन्त कराया जाए।
.वर्तमान समय में जनपद हापुड़ की सिंभावली व बृजनाथपुर दोनों शुगर मिलों पर तत्कालीन गन्ना अधिकारी (D.C.O) लंबित विभागीय जांच व छुट्टी पर जाने के कारण जनपद मेरठ के डीसीओ जनपद हापुड़ की दोनों शुगर मिलो के कार्य को देख रहे हैं, जिसके कारण हापुड़ जनपद के किसानों को काफी समस्या आ रही है। हापुड़ जनपद में किसी अन्य डीसीओ की नियुक्ति की जाए ताकि किसानों की समस्याओं का निस्तारण समय पर हो सके।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
