
प्रसव के दौरान महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया।
जानकारी के अनुसार धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलेड़ा में स्थित अल हयात हॉस्पिटल में देर रात गांव की एक गर्भवती महिला को प्रसव कराने के लाया गया। चिकित्सक ने महिला का ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई जबकि बच्चे को मशीन में रख दिया। महिला की मौत होने से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलने पर धौलाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

























