टिम्बर व्यापारी के ठिकाने पर मिली करोड़ों रुपए की फर्जी खरीद-बेच

0
482
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के टिम्बर व्यापारी संजीव गोयल के ठिकाने से बरामद पेपर्स की जांच पड़ताल में यह खुलासा होता जा रहा है कि बोगस बिलों के द्वारा व्यापारी ने करोड़ों रुपए की जीएसटी की चोरी की है। वाणिज्य कर विभाग द्वारा पेपर्स का विश्लेषण जारी है। यह चोरी कई करोड़ रुपए की हो सकती है। यदि जांच हड़ताल में जीएसटी की चोरी पांच करोड़ रुपए तक पहुंच गई तो व्यापारी की गिरफ्तारी भी सम्भव है। वाणिज्य कर विभाग इस जांच में जुटा है कि गत तीन वर्ष में किस-किस व्यापारी नें संजीव गोयल से व्यापार किया है और बोगस बिलों पर कितनी ट्रांजेक्शन हुई है।

ये भी पढ़ेंः-

आरोपियों ने स्वीकारी एक करोड़ की टैक्स चोरी

टिम्बर व्यापारी की मुसीबतें बढ़ेंगी

जीएसटी चोरी के आरोपी टिम्बर व्यापारी की मुसीबतें बढ़ी