हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में 11वीं में फेल छात्रों को दूरस्थ शिक्षा पद्धति से इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा जो छात्र दसवीं कक्षा पास करने के पश्चात या 11वीं कक्षा पास करने के बाद किसी भी विद्यालय में प्रवेश नहीं ले पाते। ऐसे में दसवीं पास विद्यार्थियों को दो वर्षीय तथा 11 वीं उत्तीर्ण छात्रों को एक वर्षीय कोर्स के लिए अपना पंजीकरण कराना होता है। दूरस्थ शिक्षा पद्धति के लिए एक अप्रैल से पंजीकरण शुरू होंगे जिसके लिए मेरठ रोड पर स्थित दीवान इंटर कॉलेज को उत्तर प्रदेश पत्राचार शिक्षा संस्थान प्रयागराज का पंजीकरण केंद्र बनाया गया है। परीक्षा का पाठ्यक्रम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत मान्यता प्राप्त संस्थानों में होता है जिनकी परीक्षा भी यूपी बोर्ड के अंतर्गत ही संपादित होती है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878