आईआईए हापुड़ चैप्टर के पुन: चेयरमैन बनें उद्यमी शांतनु सिंघल

0
46
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के लखनऊ मुख्यालय पर केंद्रीय कार्यकारिणी सभा में शांतनु सिंहल को पुनः वर्ष 2024-25 के लिए आई आई ए हापुड़ चैप्टर का चेयरमैन नियुक्त किया गया एवं उनके द्वारा पिछले कार्यकाल में हापुड़ चैप्टर के सदस्यों एवं अन्य उद्यमी बंधुओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए किये गए कार्यों की सराहना की गयी। चेयरमैन पद पर नियुक्ति होने पर शांतनु सिंहल ने केंद्रीय कार्यकारिणी का धन्यवाद किया एवं सभी उद्यमी बंधुओ को विश्वास दिलाया कि वह पूर्व की तरह ही अपने सम्पूर्ण समर्पण से आई आई ए की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में हापुड़ ज़िले में MSIME उद्योगों के लगने की वजह से ज़िले के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है। मगर उसके पश्चात भी MSME उद्योगों के परिचालन में समस्याएं आ रही है जिस पर स्थानीय प्रशासन एवं प्राधिकरण का ध्यान देना आवश्यक हैं। इस कार्य काल में उनका मुख्य उद्देश्य MSME उद्योगो को आ रही समस्याओं के समाधान एवं MSME उद्योगो के विकास का होगा। शांतनु सिंघल ने सभी उद्यमी बंधुओं का हार्दिक धन्यवाद किया। इस मौके पर हापुड़ चैप्टर से सचिव पवन शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर शर्मा सचिव शामिल रहे। शांतनु सिंहल को चैप्टर चेयरमैन बनाए जाने पर मनोज गुप्ता, अशोक छारिया, राजेंद्र गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल (रोशे), प्रमोद गोयल, संजीव जुनेजा, अतुल गोयल आदि ने बधाई दी।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700