खाली कुर्सियां बनी सम्मान समारोह की गवाह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा के रामलीला में राज्याभिषेक के बाद पंडाल में बड़ा ही अजीबो गरीब दृश्य उत्पन्न हो गया, जब दर्शक लीला के दौरान कुर्सियां छोड़ कर चले गए और ये खाली कुर्सियां उस समारोह का मूक दर्शक बनी, जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
श्री रामलीला समिति ने भरत मिलाब और राजतिलक लीला के बाद सम्मान समारोह आयोजित किया जिसकी गवाह खाली कुर्सियां बनी। इस कार्यक्रम की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
