हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): परिवहन निगम हापुड़ के अधिकारियों ने रोडवेज डिपो में चालकों की कमी दूर करने का फैसला लिया है। संविदा चालकों की भर्ती होगी। परिवहन निगम द्वारा दो और तीन नवंबर को कौशांबी स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर संविदा चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला लगेगा। चालकों की भर्ती के बाद बसों के संचालन में सुधार की उम्मीद है। हापुड़ से विभिन्न रूटों पर 129 बसों का संचालन होता है लेकिन चालकों की कमी के कारण रोजाना 15 से 20 बसों का संचालन प्रभावित है जिसके चलते संविदा चालकों की भर्ती करने का फैसला लिया गया है।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166