धौलाना में पांच करोड़ की लागत से स्टेडियम बनाने की कवायद तेज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में पांच करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। स्टेडियम को बनाने की कवायद शुरू कर दी है जिसके निर्माण के लिए प्रशासन ने धौलाना में मुख्य मार्ग के किनारे पांच एकड़ भूमि चिन्हित की है। स्टेडियम के निर्माण के लिए शासन ने इसके लिए पहले ही पांच करोड़ रुपए की धनराशि भी जारी कर दी है। भूमि हस्तांतरण के कार्रवाई पूर्ण होने के बाद स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा। भूमि मिलने के बाद एनओसी का इंतजार है जिसके बाद स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र में खेलों का बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने स्टेडियम बनाने के निर्देश दिए हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीयव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें। स्टेडियम में 400 मीटर का ट्रैक बनाया जाएगा। वॉलीबॉल के लिए इंडोर कोर्ट भी बनेगा। फुटबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती अन्य खेलों की प्रैक्टिस यहां खिलाड़ी कर सकेंगे।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586