दशहरा पर्वः मानव जन कल्याण के लिए कार्य करें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): असुरों पर विजय तथा शक्ति पूजा का प्रतीक विजय दशमी पर्व शनिवार को हापुड़ में हिंदू परिवारों ने भारतीय और सनातन संस्कृति के अनुरुप मनाया तथा लेखा बुक, शस्त्र तथा कृषि उत्पाद का पूजन किया।
हिंदू परिवारों में शनिवार की सुबह घर-घर दशहरा स्थापित किया गया और खाते, गन्ना, मूली, सिंघाड़ा, शस्त्र आदि का विधि पूर्वक पूजन किया गया। बहनों ने भाइयों के कानों पर नौरते रखे और भाइयों ने बहनों का उपहार दिए।
विजय दशमी का पर्व मानव जाति को यह प्रेरणा देता है कि मनुष्य स्वयं की चिंता छोड़कर, व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर मानव कल्याण के लिए कार्य करें।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
