
दहेज लालचियों की हरकत से विवाह से पहले ही रिश्ता टूटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दहेज लालचियों ने नीचता की सारी हदें पार कर दी जिस कारण शादी होने से पहले ही रिश्ता टूट गया और मामला पुलिस तक जा पहुंचा।
हापुड़ की जारोठी रोड कॉलोनी की एक बेटी का रिश्ता पल्लवपुरम मेरठ के एक युवक के साथ तय हुआ था और शादी 21 नवंबर 2025 को होनी थी। विवाह से पूर्व की सभी रस में पूरी हो गई और बेटी के परिवारजन विवाह की तैयारी में जुट गए। वर पक्ष की ओर से 2 लाख रुपए नगद व बाइक डिमांड से वधू पक्ष हैरान रह गया। काफी मिन्नतों के बाद भी वर पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। आखिर रिश्ता टूटने की भेंट चढ़ गया। बेटी के पिता ने वर पक्ष के विरुद्ध थाना हापुड़ देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























