
कांग्रेस ने इंदिरा का शहीदी दिवस मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जिला कांग्रेस दफ्तर पर शुक्रवार की अपराह्न कांग्रेस ने देश की भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का शहीदी दिवस व लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।
कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्व. इंदिरा गांधी व पटेल के आदर्शों व सिद्धांतों पर चलते हुए राष्ट्र को गति की ओर ले जाने का संकल्प लिया।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी, नवरत्न सिंह त्यागी, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, सैय्यद आयजुद्दीन, दिनेश शर्मा, रघुवीर गौतम सहित अनेक कांग्रेसजन जिला दफ्तर पर एकत्र हुए और भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी का देश के लिए बलिदान कभी बुलाया नहीं जा सकता। कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी व लोह पुरुष सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर उनकी नीतियों को अपनाया।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447

























