हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ ठहरने वाली पद्मावत एक्सप्रेस को चार दिनों के लिए निरस्त किया गया है। हरदोई बलमाऊ के बीच मसीत स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण मेगा ब्लॉक रहेगा जिसकी वजह से शनिवार से पद्मावत एक्सप्रेस का संचालन 24 दिसंबर तक निरस्त कर दिया गया है। ज्ञात हो कि कोहरे के कारण दिल्ली-बरेली पैसेंजर, कामाख्या आनंद विहार, मेमू एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों का संचालन तीन महीने के लिए निरस्त है। ऐसे में पद्मावत एक्सप्रेस के संचालन निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली 14208 पद्मावत एक्सप्रेस 22 से 24 दिसंबर और प्रतापगढ़ से दिल्ली जंक्शन जाने वाली 14207 पद्मावत एक्सप्रेस शनिवार से 23 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा रविवार को लखनऊ से मेरठ जाने वाली 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं मेरठ से लखनऊ जाने वाली 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी 23 दिसंबर को नहीं होगा।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851