दशहरा स्नान पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु ड्रोन से नजर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर स्नान हेतु 14-15 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद को देखते हुए बृजघाट पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है।
एक प्रेसनोट के अनुसार पांच पुलिस उपाधीक्षक, 20 निरीक्षक, 120 दरोगा, 300 कांस्टेबल, 25 महिला उपनिरीक्षक, 15 उपनिरीक्षक ट्रैफिक, 40 कांस्टेबल ट्रैफिक तथा दो कम्पनी पीएसी की तैनाती की गई है। बृजघाट, लठीरा-पूठ सहित तीन घाटों पर श्रद्धालु स्नान करेगे।
बृजघाट पर श्रध्दालुओं के स्नान, वाहन पार्किंग, श्रद्धालुओं से डूबने से बचाने के लिए गोताखोरों, बेरिकेटिंग, आदि के विशेष इंतजाम किए गए है तथा गुंडों पर कड़ी नजर रहेगी और सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी व ड्रोन से नजर रखी जाएगी-साथ हो खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
