गंगा स्नान दशहरा पर भूलकर भी न करें, ये काम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर ज्येष्ठ माह के गंगा दशहरा पर गंगा स्नान हेतु लाखों श्रध्दालु पहुंचेंगे। मुख्य स्नान 5 जून का है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से पुण्य मिलता है।
वास्तव में श्रध्द्धालु इस दिन पुण्य कमाना चाहते है, तो ये काम बिल्कुल न करें। गंगा स्नान के वक्त शरीर पर साबुन न लगाएं, गंगा में रह कर शरीर का मेल न उतारे और गंगा स्नान के गीले वस्त्र, बर्तन आदि न धोएं और न ही निचौड़े। स्नान, के वक्त कोई खाद्य पदार्थ न खाएं। गंगा प्रदुषित न करें। गंगा घाट पर कूड़ा-करकट, दोने-पतल आदि नहीं फैंके और कूड़ा डस्टबीन में ही डालें।
प्रायः देखा गया है कि कुछ ऐसे श्रध्द्धालु भी होते हैं, जो स्नान के बाद गीले वस्त्र गंगा घाट पर ही छोड़ देते हैं। ऐसा करने से वे दोष के भागी बनते हैं।
नमामि गंगा योजना की जिला संयोजिका अलका निम ने श्रध्द्धालुओं से अपील की है कि वे गंगा को प्रदुषित न करें और ऐसा करके पाप के भागी न बने। इस दिन आदर व श्रध्द्धा के साथ गंगा स्नान करने से न केवल शरीर की शुद्धि होती है बल्कि मन भी शांत होता है।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651
