बाबूगढ़: बोर्ड बैठक में 26 प्रस्तावों पर हुई चर्चा

0
85








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ नगर पंचायत में शनिवार को बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ जिसमें 26 में से 25 प्रस्तावों को हरी झंडी मिली। एक प्रस्ताव पर आपत्ति जताई गई। प्रस्ताव संख्या-8 के तहत पुरानी कूड़ा गाड़ी को अंतिम यात्रा वाहन बनाने पर विचार विमर्श किया गया तो सभासदों ने आपत्ति जताई और कहा कि नए वाहन को खरीद कर ही अंतिम यात्रा वाहन बनाया जाए। पुरानी कूड़े की गाड़ी को अंतिम यात्रा वाहन का रूप न दिया जाए। बैठक में और भी प्रस्ताव प्रस्तावों पर विचार विमर्श हुआ।
इस बोर्ड बैठक में कंप्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, ड्राइवर, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, हेल्पर और पंप ऑपरेटर आदि का कार्य आउटसोर्सिंग की आपूर्ति के माध्यम से कराए जाने, नगर पंचायत बाबूगढ़ पाइप फैक्ट्री रोड पर स्थित पंप हाउस नंबर एक की खाली पड़ी भूमि पर दुकान की खुली बोली में आवंटित कराए जाने और दुकान का निर्माण कराए जाने की स्वीकृति, प्रकाश व्यवस्था, क्षेत्र में जनरेटर, डोर टू डोर कलेक्शन, कूड़ा निस्तारण, फागिंग आदि के लिए अनुमानित प्रतिमाह 1,000 लीटर डीजल, 100 लीटर पेट्रोल की आपूर्ति किए जाने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श हुआ। सड़क पर लगाए जाने वाली कली चूना खरीदने पर भी विचार-विमर्श हुआ। इसी के साथ कीटनाशक दवाइयां आपूर्ति किए जाने की स्वीकृति, आवंटित नवनिर्मित दुकानों का किराया निर्धारित करने की स्वीकृति आदि पर विचार-विमर्श हुआ। इसी के साथ नाली मरम्मत, सड़क मरम्मत के कार्य को लेकर भी चर्चा हुई। कुल 26 प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिनमें से 25 पास हुए हैं। बैठक में चेयरमैन सुधा देवी, एसडीएम ईला प्रकाश, सभासद आदि उपस्थित रहे।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here