हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिम्भावली थानाध्यक्ष सुमित तोमर को भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। महात्मा टिकैत की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। बता दें कि थानाध्यक्ष सुमित तोमर की कार्यशैली और अपराधियों के साथ लंगडा ऑपरेशन चलाकर अपराध पर लगाम लगाने के लिये सक्रिय रहते है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
