रितिका की मौत के जिम्मेदार ससुरालियो पर दहेज हत्या का मुकद्दमा

0
44









रितिका की मौत के जिम्मेदार ससुरालियो पर दहेज हत्या का मुकद्दमा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना गढ़‌मुक्तेश्वर के गांव नानपुर में 25 वर्षीय रितिका की मौत के सिलसिले में पुलिस ने पति सहित पांच ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकद्‌द‌मा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बछलौता निवासी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी रितिका की शादी करीब सात माह पहले की थी। बेटी ने अपने पसंद के लड़के से परिजनों की रजामंदी से विवाह किया था। लेकिन शादी के बाद से ही बेटी का पति अंकुर समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोग उसका उत्पीड़न करने लगे।

सोमवार की रात को रितिका ने उनको फोन कर जानकारी दी और पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर जान का खतरा बताया। उन्होंने आरोप लगाया है कि बेटी के पति अंकुर, ससुर अतर सिंह, सास मुनेश, देवर राहुल, ननद मनीषा ने है। उनकी बेटी की दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग आया है, मृतका के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बता दे कि रितिका का शव पुलिस ने पंखे से लटकाया हुआ पाया था जिसे बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here