ज्ञानेश्वर फिर बने भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पास के गांव धनौरा के ज्ञानेश्वर रिंकू त्यागी को भारतीय किसान यूनियन टिकैत में पुन: युवा जिला अध्यक्ष, हापुड़ नियुक्त किया गया है।इस नियुक्ति पर किसानो ने हर्ष जताया है और कहा है कि वह सदैव किसानो की समस्याओ के हल कराने में आगे रहे है और रहेगे।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
