बिल जमा करने में असमर्थ ग्रामीण को डीएम हापुड़ ने अपने वेतन से दिए 50 हजार रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की सादगी की हर तरफ चर्चा है। जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी ने सिंभावली क्षेत्र के गांव बंगोली में बुधवार की शाम को जनचौपाल लगाई जहां शमशान की भूमि का सुंदरीकरण ना होने पर ग्राम सचिव का वेतन रोकने के निर्देश दिए। एक ग्रामीण ने बिजली बिल की समस्या उठाई तो इसके बाद बिल जमा करने में असमर्थ ग्रामीण की बात सुन जिलाधिकारी ने अपने पास से 50 हजार रुपए देने की बात कही। ग्रामीण का बिल 95,000 आने पर उसे जमा करने में असर्मथता जताई इसके बाद जिलाधिकारी ने 50 हजार की रकम अपने वेतन से उपलब्ध कराने की बात कही। डीएम के इस कदम की हर तरफ चर्चा है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
