हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित फर्स्ट कराई (First Cry) लेकर आए हैं दिवाली स्पेशल ऑफर (Diwali Special Offer) जहां आपको सिलेक्टेड आइटम्स पर मिल रही है 50% तक की भारी छूट। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। दीपावली त्यौहार को देखते हुए 2000 की खरीद पर 1000 का वाउचर, 1500 की खरीद पर 700 का वाउचर, 1000 की खरीद पर 400 का वाउचर और 700 की खरीद पर 200 का वाउचर स्पेशल ऑफर के तहत दिए जा रहे हैं। यह ऑफर 16 नवंबर तक के लिए वैध हैं।
फर्स्टक्राइ (FIRST CRY) एक ऐसा स्टोर है… जहां आपको न्यूबॉर्न बेबी से लेकर छह वर्ष तक की आयु के बच्चों का सारा सामान मिलेगा। एक ही छत के नीचे से आप सारा सामान खरीद सकते हैं वह भी डिस्काउंटेड रेट्स के साथ। अधिक जानकारी के लिए आप अभी कॉल कर सकते हैं 7409502502 पर.
बच्चों की देखभाल करने के लिए बेबी केयर प्रोडक्ट्स, शादी, पार्टी, समारोह के साथ-साथ आयोजन में शामिल होने के लिए कपड़ों की विशेष और आकर्षक रेंज, बच्चों के खेलने के लिए टॉयज के साथ-साथ उसके मानसिक विकास करने के लिए विशेष थीम पर आधारित पजल गेम्स, बच्चों की नर्सरी का सामान, मौसक्विटो बेड, स्टालर्स समेत आठ से दस हजार तक प्रोडक्टस उपलब्ध हैं। क्वालिटी ऐसी की शायद कही और आपको न मिले।
फर्स्टक्राइ से आपको बेहद ही यूनिक सामान मिलेगा जहां के यूनिक और आकर्षक डिजाइन आपके साथ-साथ आपके बच्चे को भी जरूर पसंद आएंगे। बच्चों की जरूरत से जुड़ा ए टू ज सारा सामान आपको यहीं पर मिलेगा। पहले यह सामान खरीदने के लिए लोगों को नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद जाना पड़ता था लेकिन अब आप हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित देवी मंदिर के सामने फर्स्टक्राइ से ही सारा सामान खरीद सकते हैं। यहां न सिर्फ बच्चों के कई प्रकार के बेड, स्कूटर, बाइक टॉय, स्टालर की विशेष रेंज उपलब्ध है बल्कि यहां बच्चों के बैग, ब्रीफकेस, डायपर, झूला, बाथ गाउन, बाथ टब से लेकर सारा सामान उपलब्ध है। क्लॉथिंग हो या फुटवियर, टॉयज हो या बेबी केयर प्रोडक्ट्स यहां से आप दिवाली कार्निवल ऑफर के तहत विशेष ऑफर के साथ सामान खरीद सकते हैं जहां खिलौनों पर 50% तक की छूट का फायदा भी आप उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 7409 502502 पर. एक बार स्टोर जरुर विजिट करें।
धौलाना तहसील पर अधिवक्ताओं ने दरोगा के खिलाफ किया हंगामा
🔊 Listen to this हापुड़,सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को चौकी प्रभारी के खिलाफ जमकर हंगामा कर नारेबाजी की और दरोगा को बर्खास्त कर…