जेएमएस में दीपावली मेला सेलिब्रेशन का आयोजन

0
194







हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): स्थानीय जेoएमoएसo ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, हापुड़ के तत्वावधान में मां सरस्वती के प्रांगण में दीपावली मेला (दीपोत्सव-2K24) का सेलिब्रेशन धूमधाम से किया गया। दीपोत्सव के सेलिब्रेशन के उपलक्ष में जेoएमoएसo ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के फाउंडर चेयरमैन राकेश सिंघल बतौर मुख्य अतिथि, वाईस चेयरमैन डॉo हिमांशु सिंघल बतौर विशिष्ठ अतिथि, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉo आयुष सिंघल, सचिव डॉo रोहन सिंघल, महानिदेशक प्रोफेसर(डॉo) सुभाष गौतम, प्राचार्य डॉo धीरज सैनी, जेoएमoएस०आई०टी० गाजियाबाद के निदेशक डॉo अनिरुद्ध विश्वास, प्राचार्य डॉo प्रवीण गुप्ता, जेoएमoएस० वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ० निधि मलिक, सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों एवं स्टाफ ने जेoएमoएसo ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओ के द्वारा आयोजित “दीपावली मेले” का उद्घाटन माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करते हुए किया। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने बताया कि सभी विभाग के छात्र-छात्राओ ने गेम्स एवं फ़ूड की लगभग 30 स्टाल्स लगा कर मेले में चार चाँद लगा दिए। संस्थान के चेयरमैन राकेश सिंघल ने सभी विभागाध्यक्षों से जेoएमoएस० ग्रुप के सभी क्लब्स जैसे – प्रोफेशनल क्लब, टेक्निकल क्लब, मैनेजमेंट क्लब, ट्रेडिशनल क्लब एवं मेडिकल क्लब के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त करते हुए सभी क्लब्स के प्रभारियों को बेहतर स्टाल्स के प्रस्तुतिकरण के लिए एवं छात्र-छात्राओं के बीच आपसी समाजस्यता एवं समर्पण की भावना की सराहना की। संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा से अपना प्रेजेंटेशन देने की भावना छात्र-छात्राओं को हमेशा प्रेरित करती है। सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने प्रतिभागी क्लब्स के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए दीपावली मेले के नियमों के अनुरूप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए दिशा निर्देशित भी किया। संस्थान के वाईस चेयरमैन डॉ० हिमांशु सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान के विभिन्न प्रोग्राम्स के सभी छात्र-छात्राओं ने दीपावली मेले को यादगार बनाने के लिए पूर्व में अभ्यास कर अपने-अपने क्लब्स बैनर तले अपनी प्रतिभा एवं भूमिका का बेहतर प्रदर्शन किया है। जेoएमoएस० वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ० निधि मलिक ने दीपावली मेले की साज-सज्जा, रंगारंग कार्यक्रमों एवं समुचित व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रसंसा की। निर्णायक मंडल के द्वारा दीपावली मेले के अवसर पर संस्थान के मैनेजमेंट के द्वारा लकी ड्रॉ के आधार पर दस छात्र-छात्राओ को लगभग 21,000 रुपए/- के बहुमूल्य उपहार भी भेट किये गए। दीपावली मेले के द्वितीय चरण में सभी छात्र-छात्राओ ने डी०जे० पर डांस करते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की एवं दीपावली मेले को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम ने जेoएमoएसo ग्रुप के माननीय चेयरमैन राकेश सिंघल एवं समस्त प्रबंध तंत्र के साथ अन्य सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा संस्थान के सभी अधिकारियो, डीन, प्राचार्य, चीफ प्रॉक्टर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, एंटी रैगिंग समिति हैड, विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, सांस्कृतिक समिति हैड एवं सभी स्टाफ सदस्यों को दीपावली मेले की सफलता के लिए हार्दिक बधाईया दी। कार्यक्रम का सफल संचालन मैनेजमेंट विभाग की प्राध्यापिका उदीशा तेवतिया व कैंपस मैनेजर डॉ० गौरव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here