हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ परिसर में दीपावली – उत्सव उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। विद्यालय की प्रबंध समिति ने शिक्षक गणों, एडमिन स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं आशीर्वाद स्वरूप उपहार भेंट किए। विद्यालय के निदेशक एच. एम. राउत ने सभी को सुख समृद्धि के आशीर्वचन दिए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने माता लक्ष्मी एवं भगवान गणेश जी को तिलक लगाकर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद संगीत विभाग एवं शिक्षकों ने ‘श्री रामचंद्र कृपालु भजु मन’ राम- स्तुति प्रस्तुत की। इस श्रृंखला में कई अन्य भजन प्रस्तुत किए गए जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने समस्त विद्यार्थियों एवं हापुड़ वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181