जिला परिषद गढ़-गंगा मेले में पार्किंग शुल्क वसूली लिस्ट सार्वजनिक करे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवम्बर माह के दूसरे सप्ताह में गढ़मुक्तेश्वर मे गढ़-गंगा मेला लगेगा जिसके लिए जिला पंचायत हापुड़, पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। जिला पंचायत हापुड़ गढ़-गंगा मेला में आने वाले वाहन बाइक, स्कूटर, कार, ट्रक, बस, टैम्पो आदि से पार्किंग शुल्क ठेकेदार के माध्यम से करेगी। पार्किग शुल्क वसूली हेतु ठेका देने के लिए जिला पंचायत ने प्रक्रिया शुरु कर दी है।
बता दें कि वाहन से पार्किंग शुल्क वसूली के ठेकेदार के कारिंदे निर्धारित दर से अधिक दरों पर मेला प्रवेश स्थल पर ही वसूली करते नजर आते है जिसकों लेकर श्रद्धालुओं व ठेकेदार के कारिंदों में विवाद होता आया है औऱ कभी-कभी मारपीट तक हो जाती है। नगर उपभोक्ता संघ ने मांग की है कि जिला पंचायत को पार्किंग शुल्क दरें सार्वजनिक कर स्थान-स्थान पर बोर्ड लगवाएं जाएं।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर