चाय पिलाने पर विवाद, एडीओ ने विधायक से की तू-तड़ाक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती से एडीओ ने अभद्रता की। नौबत हाथापाई तक आ गई जिसके बाद अन्य कर्मचारी और विधायक के गनर ने बीडीओ को रोक मामला जिलाधिकारी हापुड़, भाजपा जिला अध्यक्ष और सीडीओ के समक्ष उठाया। फिलहाल एडीओ का तबादला गढ़मुक्तेश्वर के लिए कर दिया गया है और उसके निलंबन की तैयारी भी चल रही है। मामला काफी ज्यादा गर्माया गया।
दरअसल मामला गुरुवार का है जब हापुड़ ब्लॉक में सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शासन की ओर से कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान हापुड़ के सदर विधायक विजयपाल आढ़ती भी कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम के पश्चात बीडीओ श्रुति सिंह ने विधायक को चाय के लिए निमंत्रण दिया। इसी बीच कुछ पत्रकार भी मौके पर मौजूद थे जिन्हें भी विधायक ने चाय के लिए रोक लिया। जब 25 मिनट तक दफ्तर में चाय नहीं आई तो विधायक ने कहा कि यदि चाय है तो जल्दी से मंगा लीजिए क्योंकि हमें जिला प्रशासन के कार्यक्रम में भी जाना है। बीडीओ ने जब एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना को मौके पर बुलाया और चाय में देरी का कारण पूछा तो एडीओ पंचायत भड़क गया जिसने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। वह बोला कि हम पहले चाय पिला चुके हैं, अब क्या दिनभर चाय पिलाते ही रहेंगे। विधायक विजयपाल आढ़ती का कहना है कि एडीओ ने इस दौरान अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया और जमकर अभद्रता की। हालांकि मौके पर मौजूद कर्मचारियों तथा विधायक के गनर ने एडीओ को रोका। विधायक ने मौके से ही जिला अधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर तथा सीडीओ को मामले से अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एडीओ का तबादला गढ़मुक्तेश्वर के लिए कर दिया गया है और उसके निलंबन की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि एडीओ ने विधायक से जमकर तू-तड़ाक की।
बच्चों को कैलक्यूलेटर से भी तेज कैलकुलेशन के लिए ABACUS व VEDIC MATHS सिखायें। कॉल करें: 9219237480

