धौलाना: ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत
हापुड़, सीमन/ मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के चौकी देहरा क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार श्यामू पुत्र राजेंद्र निवासी करनपुर जट्ट की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को मामले से अवगत कराया जिसके बाद मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार श्यामू अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव करनपुर जट्ट से धौलाना-मसूरी मार्ग से होते हुए गाजियाबाद के विजयनगर जा रहे थे जो कि कूकर की फैक्ट्री में ड्यूटी करते थे। जैसे ही बाइक धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में स्थित महाराणा की मूर्ति के पास पहुंची तो अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना भयानक था कि श्यामू की मौके मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लिया और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

