धैर्य ने ओलंपियाड में जीता प्रदेश में दूसरा स्थान

0
353
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के बेटे ने प्रदेश में शहर का नाम रोशन किया है। हाल ही में अखिल भारतीय स्तर पर शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित एक ओलिंपियाड में मिनीलेण्ड कॉन्वेंट स्कूल के धैर्य अग्रवाल ने बाजी मारी है।
शिवपुरी निवासी दवा व्यवसायी सौरभ अग्रवाल और शिक्षिका माधुरी अग्रवाल के पुत्र धैर्य अग्रवाल ने ओलिम्पियड में हिस्सा लेकर जिले में प्रथम और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल और गुरुजनों का नाम रोशन किया है।
इससे पूर्व में धैर्य अपने अनोखे यूट्यूब वीडियो प्रोजेक्ट के माध्यम से कोरोना काल मे स्वास्थ्य जागरूकता व वैज्ञानिक प्रयोगों के वीडियो द्वारा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। वह साइंस ओलिम्पियड 2019 में जिला स्तर पर पुरुस्कृत हो चुके है। ओलंपियाड 2022 में पुरस्कार स्वरूप 2100 रुपए का चैक, सर्टिफिकेट और मेडल दिया जाएगा। धैर्य के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देने वालों में केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश त्यागी, विकास गर्ग, विनीत जिंदल, शिखर गुप्ता, देवांश गोयल, अजय सोढ़ा, प्रवेश कुमार, शेलेन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

स्कूटी खरीदने पर #Hero दे रहा है 6,000 तक के Benefit