ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार को भक्तों ने की हनुमान जी की पूजा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार को हापुड के हनुमान मंदिरो में विशेष पूजा अर्चना की गई और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
हापुड़ के गांधी विहार से आगे रेलवे लाइन के स्थित हनुमत धाम व खाटू श्याम धाम मन्दिर पर भी मंगलवार को पूजा अर्चना की गई।हापुड के हनुमान मंदिरों पर मंगलवार को भक्तो ने पहुंच कर पूजा की।
अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038
