हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गांव में जल्द ही विकास होगा, इसके लिए शासन ने 10 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। 15वें वित्त आयोग के तहत यह धनराशि आवंटित की गई है जिससे गांव में सड़क, नाली व खड़ंजे का निर्माण कराया जाएगा। शासन ने 15वें वित्त आयोग के तहत 8 करोड़ का बजट जारी किया है तो वहीं राज्य वित्त आयोग से करीब दो करोड़ रुपए की धनराशि मिली है। शासन से मिली राशि से ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराए जाएंगे जिसमें नाली निर्माण, सीसी रोड, पानी की निकासी आदि कार्य कराए जाएंगे।