हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्रमुख मार्गों से राम नवमी के अवसर पर गुरुवार की रात मां चंडी मैया का पंखा निकला। धूल भरी आंधी, तेज बारिश और विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने के बाद भी श्रद्धालु मैया के पंखे में आशीर्वाद लेने पहुंचे। बारिश की वजह से क्षेत्र अंधकार में छा गया लेकिन इसके बावजूद भी आस्था का जबरदस्त सैलाब उमड़ा और लोगों ने मां चंडी महारानी के दर्शन किए। चंडी जी का पंखा फ्रीगंज रोड से शुरू हुआ जो रेलवे रोड, अतरपुरा चौराहा, गढ़ रोड, पक्का बाग चौराहा से होते हुए चंडी मंदिर पहुंचा जहां यात्रा ने विश्राम किया। इस अवसर पर मां चंडी जी, बाबा खाटू श्याम, मां काली, भगवान हनुमान आदि के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। पंखे में कलश यात्रा भी निकाली गई जहां महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। मां काली का अखाड़ा देखने के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।