25 अवैध दुकानों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से हड़कंप

0
113








25 अवैध दुकानों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से हड़कंप

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में 25 अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलने से हड़कंप मच गया। प्राधिकरण ने 25 दुकानों पर कार्रवाई की है जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। अभी अन्य क्षेत्रों में भी प्राधिकरण का बुलडोजर गरजेगा।
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्थायी दुकानों पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। लगभग 15 दिन पहले प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया था। तब उद्यमियों ने अवैध दुकानों की शिकायत की थी जिसके बाद उद्यमियों ने कहा था कि यह दुकानें शरारती व असामाजिक तत्वों का ठिकाना बन चुकी है। मामले में कार्रवाई करते हुए फेस एक व दो में 25 अस्थायी दुकानों को ध्वस्त कर दिया और भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी। अस्थायी दुकानों को हटाने के बाद छोटी दुकानों के लिए आवंटन प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिससे उद्यमियों और कामगारों को सुविधा मिल सके।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here