हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गंदे नाले में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि व्यक्ति पिछले कई दिनों से लापता था जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। मृतक की पहचान गांव कटीरा जाफराबाद निवासी 55 वर्षीय लाल बहादुर पुत्र डालचंद के रुप में की गई है। वह होली से लापता था जिसका शव शनिवार की सुबह मिला।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह बहादुरगढ़ के गंदे नाले में लाल बहादुर का शव मिला। राहगीरों ने जब शव देखा तो पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।