जन चौपाल की वजह से हुई डहाना में सफाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के धौलाना ब्लाक के गांव डहाना में मे मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से समस्याओं को सुना।
भारतीय किसान यूनियन टिकेत के ठा० भवेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि गांव डहना मैं गत 4-5 माह से सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। डहाना में केवल जन चौपाल में शरण ही मंगलवार को सफाई हुई है। उन्होंने डहाना में स्थाई रूप से सफाई कर्मचारी तैनात करने की मांग की है। मवेशी डिस्पेशरी पर डाक्टर तैनात किए जाए और आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए जाए।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
