हापुड़: सेल्समैन ने युवक को ठेके में बंद कर पीटा
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद के थाना देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर स्थित देसी ठेके के सेल्समैन की दबंगई सामने आई है जिसमे एक युवक को ठेकेदार अंदर बंद कर जमकर पीट रहा है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह मामला हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल के पास का है जहां पर एक ठेके के सेल्समैन ने एक युवक को अंदर बंद किया और अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ गाली-गलौज कर जमकर मार पिटाई की। लात-घूंसों से युवक को पीटा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों ने ठेके के सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड़ हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
