हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सबली कट बाईपास के पास मंगलवार की देर रात दुर्घटनाग्रस्त खड़ी गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया।
यह गाड़ी दिल्ली से मुरादाबाद जा रही थी। मामला सोमवार की रात का है जब इस वाहन की एक अन्य गाड़ी से टक्कर हो गई जिसके बाद परिवार के सदस्यों को मामूली चोटें आई थी। क्षतिग्रस्त गाड़ी को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया गया था। मंगलवार की रात अचानक गाड़ी में आग लग गई। राहगीरों ने धुंआ उठते देखा तो पुलिस व दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। आग की लपटें देख लोगों के होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस तथा दमकल की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
