अनुबंधित रोडवेज बस के चालक पर महिला से दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित रोडवेज बस स्टैंड से अनुबंधित रोडवेज बस का चालक एक महिला को बहला-फुसलाकर अपने किराए के मकान में ले गया जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि 26 जून की सुबह उसका पति से विवाद हो गया था। पति से नाराज होकर वह अपने आठ साल के पुत्र को लेकर घर से चली गई। दोपहर करीब 3:00 बजे रोडवेज बस अड्डे पर पहुंची। पीड़िता मायके ना जाकर रात में बस अड्डे पर ही रह रही थी। 27 जून की सुबह अनुबंधित रोडवेज बस का चालक पिलखुवा थाना क्षेत्र के नयागांव का प्रवीण पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने किराए के मकान में ले गया जहां रात में उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता से उसके आभूषण भी ले लिए। इसी बीच पति अपनी पत्नी को तलाशने लगा तो 28 जून की सुबह पत्नी को तलाशता हुआ पहुंचा जिसे पत्नी ने आप बीती बताई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
