हापुड़ नगर पालिका में स्ट्रीट लाइट को लेकर घोटाला करने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की कार्यशाली भ्रष्टाचार के कटघरे में खड़ी है। सभासदों ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका में स्ट्रीट लाइट घोटाला हुआ है जहां विभिन्न वाट की खरीदी गई करीब 1400 स्ट्रीट लाइटों में घोटाला किया गया है। इस संबंध में सभासदों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन संबंधित अधिकारी को सौपा और मामले में गहनता से जांच की मांग की।
सुभाष यादव का दावा है कि लाइटों की कीमत अन्य फर्म द्वारा कोटेशन में करीब 1,300 रुपए की रखी गई लेकिन जैम पोर्टल से पालिका के संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार की मिली भगत से उन्हें लाइटों की कीमत 11,000 से 13,000 से प्रति लाइट के अनुसार भुगतान किया जा रहा है। मामले में सभासद नितिन पाराशर, शशांक गुप्ता, अमित शर्मा मोनू, पवन भास्कर आदि ने जांच की मांग की है।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
