एनओसी न मिलने की वजह से तीन अंडरपास का निर्माण कार्य अधर में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेलवे विभाग द्वारा हापुड़ गाजियाबाद रेलवे लाइन पर चमरी फाटक संख्या-75, बड़ौदा हिंदवान फाटक संख्या- 80 और छिजारसी रेलवे फाटक संख्या-85 पर अंडरपास बनाने की योजना है लेकिन जिला प्रशासन से एनओसी न मिलने की वजह से टेंडर प्रक्रिया अटकी हुई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि एनओसी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर अंडरपास के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
हादसों को रोकने और ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए फाटकों को बंद कर उनके स्थान पर अंडरपास तथा फ्लाईओवर का निर्माण लगातार हो रहा है। इसी क्रम में हापुड़ में भी तीन अंडरपास का निर्माण होना है लेकिन एनओसी न मिलने की वजह से निर्माण कार्य अटका पड़ा है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
