कांग्रेस यूपी विधानसभा व जिला पंचायत चुनाव अकेले चुनाव लड़ेगी
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com):कांग्रेस के हापुड जिला कोऑर्डिनेटर अवनीश काजला ने हापुड में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों की सोमवार को एक बैठक ली।बैठक में जिला कोऑर्डिनेटर अवनीश काजला ने निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर जो पदाधिकारी संगठन से जोड़े जा रहा है उन पदाधिकारियों की सूची उनके मोबाइल नंबर सहित जल्द से जल्द भेजें। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर संगठन सृजन अभियान के तहत 100 दिन के भीतर भीतर हम लोगों को बूथ स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खड़ा करना है। उन्होंने कहा हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव और जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस की सीधी लड़ाई उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से होने जा रही है। यूपी में कांग्रेस की विधानसभा चुनाव और जिला पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर हैं, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी। अवनीश काजला ने बताया कि कांग्रेस के नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ही देश में एकमात्र ऐसे नेता हैं जो जनता की लड़ाई को संसद और धरातल पर पूरी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा हैं कि क्षेत्रीय पार्टियों को प्रदेश की जनता ने एक सिरे से नकार दिया है। इस दौरान विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा, सलमान राणा,राहुल शर्मा, गोपाल भारती आदि लोग मौजूद रहे।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
