तबादला होने पर हेड कांस्टेबल को दी बधाई
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद हापुड़ के यातायात विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार राणा का तबादला बुलंदशहर हो गया जिसके बाद हापुड़ में यातायात प्रभारी छवि राम अन्य यातायात कर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएं देकर बधाई दी और उज्जवल भष्य की कामना की।
दिनेश कुमार राणा पिछले लंबे समय से जनपद हापुड़ में यातायात पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे जिनका तबादला बुलंदशहर के लिए कर दिया। शुक्रवार को उनके तबादले के दौरान यातायात प्रभारी छविराम व अन्य यातायात कर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएं देकर बधाई दी।
मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474
