फाइल गायब करने के आरोप में नगर पालिका के टैक्स विभाग में तैनात लिपिक दीपेंद्र निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): फाइल गायब करने के मामले में हापुड़ नगर पालिका के टैक्स विभाग में तैनात लिपिक दीपेंद्र को निलंबित किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। दरअसल हापुड़ के रामलीला मैदान में जमीनी विवाद का मामला चल रहा है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अधिकारी जब नगर पालिका परिषद हापुड़ पहुंचे तो दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान फाइल मौके से गायब मिली। जांच करने पर पता चला कि 6 वर्ष पहले भूमि पर बैनामे के आधार पर उसे एक व्यक्ति के नाम पर दर्ज कर दिया गया था। इस पर नगर पालिका द्वारा आपत्ति मांगी गई थी। तब से वह फाइल गायब है। चेयरमैन पुष्पा देवी के निर्देश पर लिपिक दीपेंद्र को निलंबित किया गया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
