हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी के पास एक ई-रिक्शा पर कुछ बच्चे लटककर और छत पर बैठकर यात्रा करते हुए दिखाई दिए। ई-रिक्शा के पीछे लटक कर छत पर बैठकर नाबालिक ने यात्रा की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है।
जानलेवा सफर से जुड़ी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। ई-रिक्शा पर सवार कुछ छोटे बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर यात्रा करते हुए दिखाई दिए। ई-रिक्शा के ऊपर बैठकर व पीछे लटक कर अपनी जान को जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे यह बच्चे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
