सेवा भारती केन्द्र पर पितृ दिवस पर बच्चो ने सुन्दर चित्र बनाये
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती द्वारा संचालित गुंजन सेवा केंद्र पर केंद्र के बालक बालिकाओ ने पिता पर सुन्दर कवितांए सुनाई तथा सुन्दर चित्र बनाये।बड़े वर्ग मे सोनम तथा छोटे वर्ग मे धुरव शर्मा के चित्र सबसे अच्छे पाये जाने पर उन्हे ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। केंद्र संचालिका बीना वर्मा ने कहा कि बच्चो मे विलक्षण प्रतिभा छिपी है उसे प्रकट करने के लिए प्रयास तथा अवसर प्रदान किए जाने चाहिए, उन्होंने प्रतियोगिताओ मे भाग लेने वाले सभी बालक बालिकाओ को बधाई दी।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600
