उपैडा फैक्ट्री में काम करते मिले बाल श्रमिक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): श्रीमती सर्वेश कुमारी सहायक श्रमायुक्त हापुड के निर्देशानुसार 26 जून 2025 को श्री विजयपाल सोनकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी, के नेतृत्व में श्री लीला राम मीना एस0आई0 ए0एच0टी0यू0 पुलिस एवं सी0डब्लू0सी0 से श्री रॉबिन कुमार की संयुक्त टीम द्वारा उपेड़ा एवं कुचेसर चौपला हापुड़ में फैक्ट्री एवं दुकानों में बाल श्रम सर्वे किया।तीन किशोर श्रमिक चिंहित किये गये। उनके सेवायोजको के विरूद्ध नियामानुसार कार्यवाही श्रम विभाग द्वारा की जायेगी। बाल श्रमिकों से काम कराना दण्डनीय अपराध हैं, यह किसी भी दशा में स्वीकार नही हैं।टीम का यह अभियान जारी रहेगा।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
