तमंचे की बट से हमले के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर में जमीनी विवाद में खेत पर काम कर रहे परिवार के तीन लोगों पर कुछ लोगों ने लाठी डंडे, सरिया और तमंचे की बट से हमला कर दिया। आरोपी तमंचा कनपटी पर लगाकर एक युवक का अपहरण भी कर ले गए। अब न्यायालय के आदेश पर दस व्यक्तियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
गांव निवासी अमीचंद ने बताया कि उनका गांव निवासी ऐशवीर, उसकी पत्नी अंजू, मूलचंद, नेपाल, राजवीर व देवेंद्र से जमीनी विवाद चल रहा है। 20 अक्तूबर की शाम वह अपने पुत्र अमित व पोते मनीष के साथ खेत में सिंचाई कर रहे थे। इसी बीच आरोपी अपने साथ कुछ व्यक्तियों के साथ हाथों में लाठी डंडे, सरिया व तमंचा लेकर पहुंचे और हमला कर अमित को बंधक बना लिया।
पुलिस राजवीर, देवेंद्र व उनके पोते मनीष को थाने ले गई। देवेंद्र को छोड़कर उनके पोते मनीष का चालान कर दिया। पुत्र अमित को पुलिस तलाश नहीं कर पाई है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दस व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457