कुत्ते को बेरहमी से पीट कर हत्या करने के मामले में मुकद्दमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रघुवीर गंज में एक बेजुबान जानवर को बेरहमी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया जिसका वीडियो एक सप्ताह पहले वायरल हुआ था मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। जिला मेरठ के गंगा नगर निवासी सोनिया गौतम ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि रघुवीर गंज के रहने वाले हैप्पी ठाकुर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक सामुदायिक कुत्ते को लाठियों से पीटा जिससे कुत्ते की मौत हो गई। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है जल्द की साक्ष्य के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
