संविदा लाइनमैन पर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता निवासी संविदा लाइनमैन दुष्यंत उर्फ दीपू पर ड्यूटी से लौटते समय हमला कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर मामले में केस दर्ज हुआ है। दुष्यंत गाजियाबाद विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात हैं। दो जून को वह ड्यूटी के बाद गांव लौट रहा था। रास्ते में रीतू, बाबू, राकेश समेत पांच लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट की। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
