सेना की भूमि पर कब्जेधारियों पर मुकद्द‌मा दर्ज

0
131






सेना की भूमि पर कब्जेधारियों पर मुकद्द‌मा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के की गेज रोड पर स्थित सेना की भूमि पर रातों-रात कब्जा करने वालों पर हापुड़ पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में है। शहर में फ्रीगंज रोड पर शुक्रवार की रात को कुछ लोगों ने सेना की भूमि पर अस्थाई बाउंड्रीवॉल कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर ईला प्रकाश, तसीलदार सदर जयप्रकाश, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने बुलडोजर की मदद से अस्थाई बाउंड्रीवॉल को गिरवाकर भूमि को कब्जामुक्त कर दिया था।

इस मामले में साइलो प्रथम चौकी प्रभारी आशीष रस्तोगी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 8 मार्च को फैन्टम टीम द्वारा सूचना मिली कि फ्रीगंज रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है जो अवैध प्रतीत हो रहा है। उन्होंने उच्चाधिकारीगण को जानकारी दी और मौके पर पहुंचे। जहां गगन विहार रोहटा रोड थाना टीपी नगर जनपद मेरठ निवासी अभिषेक त्यागी व अन्य द्वारा फ्रीगंज रोड़ पर मजदूर लगाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। अभिषेक त्यागी से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि उसने यह जमीन अभी कुछ दिन पहले खरीदी है। अभिषेक त्यागी से मौके पर कागजात दिखाने को कहा गया तो उसने बताया कि मौके पर कागजात नहीं हैं, लेकिन ज़मीन सम्बन्धी कागजात की प्रतियां उन्हें वाट्सअप कर दी गयी।

मौके पर ही तहसीलदार प्रवीण कुमार व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि यह खसरा नंबर 2244 है, जो सैन्य पड़ाव के रूप में अंकित है, जबकि निर्माणकर्ता की रजि खसरा नंबर 2244 बजाय खसरा 409 की है। अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here